पैट्रिक के निलंबन के बाद शासन ने जारी किया आदेश देवभूमि टुडे देहरादून। एसएल पैट्रिक के निलंबन के बाद शासन ने अब नए भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक को नियुक्त किया है। पहली मई को शासन ने ये आदेश जारी किए है। अपर निदेशक राजपाल लेघा को नए निदेशक के रूप में ये दी गई है। 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले निदेशक पैट्रिक को कई आरोप लगाते हुए निलंबित किया गया है। एक निजी कारोबारी से लेनदेन व प्रलोभन के वशीभूत होकर सरकारी कार्यों में गोपनीयता को भंग करने, पद का दुरुपयोग, संविदा कर्मियों को पारिवारिक व निजी कार्यों में उपयोग में लाने सहित कई आरोप लगाते हुए निलंबित किया गया हैं। उन्हें सचिव खनन के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। निलंबन आदेश के एक दिन बाद अब एडी राजपाल लेघा को निदेशक का आतिरिक्त दायित्व दिया गया है। इस संबंध में एक मई को अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने आदेश जारी किया है। लेघा चंपावत के जिला खनन अधिकारी भी रह चुके हैं।
Related Posts
कामकाजी खबर… आज से शुरू होगा खनन कार्य
- Chandrashekhar Joshi
- October 1, 2024
- 0
105 दिन बाद शुक्रवार को बंद हुई खनन निकासी
- Chandrashekhar Joshi
- May 31, 2024
- 0