एक व्यक्ति के घर बिजली की खामी ठीक करते वक्त हुआ रुद्रपुर में हुआ हादसा, इलेक्ट्रीशियन जितेंद्र कुमार के घर में मचा कोहराम
देवभूमि टुडे
रुद्रपुर। रुद्रपुर में करंट की चपेट में आने से एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पत्नी भी बेसुध हो गई है। पूर्व विधायक ने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया और ऊर्ज निगम से मृतकाश्रित को मुआवजा देने की मांग की।
बिजली आपूर्ति ठप होने पर जगतपुरा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू (32) को एक व्यक्ति ने फाँल्ट ठीक करने के लिए बुलाया था। जितेंद्र सुबह करीब दस बजे घर के बाहर खंभे से मीटर में आ रही बिजली के तार को ठीक करने लगा। इस बीच जितेंद्र तार से निकले करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में जितेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र की दो साल पहले ही शादी हुई थी। जितेंद्र की मौत के बाद पत्नी मोनिका भी बेसुध हो गई है। हादसे के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पूर्व विधायक ठुकराल ने अस्पताल पहुंचकर जितेंद्र की मौत पर शोक जताया और विद्युत विभाग से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। जितेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।