पशु एंबुलेंस पलटी…नट-बोल्ट ढीले होने से हुई दुर्घटना

बाल-बाल बचा बड़ा हादसा, एनएच पर बापरू के पास सड़क पर पलटी एंबुलेंस देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के पास पशु एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पैराफीट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पशु चिकित्सक और चालक चोटिल हो गए।
मंगलवार को पशु एंबुलेंस घाट से पाटी की ओर आ रही थी। पशु एंबुलेंस मरोड़ाखान से आगे बापरू के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में पाटी के पशु चिकित्सक डॉ. श्याम और चालक कमल आंशिक रूप से घायल हो गए। चालक कमल ने बताया कि वाहन के पिछले टायर के नट बोल्ट ढीले होने के कारण गाड़ी बबलिंग करने लगी। जिस कारण एंबुलेंस पलट गई। अलबत्ता पहाड़ी की ओर पलटने से एंबुलेंस खाई में लुढ़कने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया।

error: Content is protected !!