देर रात तक मरम्मत में जुटी रही ऊर्जा निगम की टीम फिर भी दूर नहीं हो सकी खामी देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत बाजार क्षेत्र का बड़ा हिस्सा 28 अप्रैल को अंधेरे में रहा। बिजली आपूर्ति बाधित होने से रात अंधेरे में कटने से नागरिकों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। ऊर्जा निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। जिला मुख्यालय चंपावत के मुख्य बाजार क्षेत्र में रविवार शाम करीब तीन बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली नहीं होने से IPL के क्रिकेट मैच देखने से तो लोग वंचित रहे ही, साथ ही रात भी अंधेरे में कटी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का कहना है कि केबिल फुंकने से बिजली गुल रही। चंपावत के जुनियर इंजीनियर अमरनाथ के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शांत बाजार में फुंकी केबिल को बदलने के साथ खामी को ठीक करने के लिए देर रात तक जुटी रही, लेकिन आधी रात तक खामी को ठीक नहीं किया जा सका था।