प्रयोगशाला सहायक परीक्षा में 67% से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित

चंपावत जिले के सात केंद्रों में हुआ इम्तिहान

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) की लिखित परीक्षा में चंपावत जिले में 67% से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। 27 अप्रैल को जिले के सात केंद्रों में आयोजित परीक्षा में पहले सत्र में 1864 में से (सामान्य परीक्षा) में 791 अभ्यर्थी (42.44%) उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में (भौतिक परीक्षा) में कुल 909 में से 297 (32.67%) अभ्यर्थी उपस्थित रहे ।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!