‘जाम नगर’ का होगा इलाज?…मुख्य बाजार में PARK नहीं होंगे व्यापारियों के निजी वाहन

टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, नगर पालिका, लोनिवि संग बैठक में तय हुए दिशा निर्देश
फिलहाल जाम से बेहाल हैं क्षेत्र के नागरिक
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत की यातायात अव्यवस्था का पुलिस अब इलाज करेगी। जिला मुख्यालय को ‘जाम नगर’ नहीं बनाने के मकसद से कई कदम उठाने का दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को हुई बैठक में कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सुगम यातायात व्यवस्था में अड़चन बनने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित चंपावत में जाम फिलहाल आम हो गया है। इससे वाहनों को तो लंबा इंतजार करना ही पड़ता है, पैदल चलने वालों की आवाजाही भी जोखिम भरी होती है। इन परेशानियों के निदान के मद्देनजर पुलिस ने टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, नगर पालिका, लोनिवि सहित कई संबंधित विभागों के साथ बैठक कर जाम से बचने के लिए कायदे कानून तय किए हैं। पुलिस लाइन में हुई बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन के मंडलीय उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, लोनिवि के सहायक अभियंता अनुपम राय, सीएनडीएस के ईई अशोक स्वरूप, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडे आदि ने सुझाव दिए।
ये निर्णय लिए गए:
1.व्यापारी निजी वाहनों को मुख्य बाजार में खड़ा नहीं करेंगे, बल्कि पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।
2.पहले से निर्धारित एक जगह पर ही सामान की लोडिंग-अनलोडिंग होगी।
3.टैक्सियां अपने-अपने निर्धारित स्थान पर वाहनों को पार्क करेंगे, एक समय में स्टेशन पर सिर्फ दो ही वाहन सवारी के लिए खड़े होंगे।
4.नियम तोडऩे वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!