चंपावत जिले में इस साल की सबसे बड़ी मात्रा में पकड़ी गई स्मैक
टनकपुर से 185.15 ग्राम स्मैक के साथ ऊधमसिंह नगर जिले के दो युवक गिरफ्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पहाड़ी जिले के मैदानी क्षेत्र से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। स्मैक ला रहे ऊधमसिंह नगर जिले के दो युवकों को पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने शारदा बैराज के पास से दबोचा। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
टनकपुर के थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट और एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में संयुक्त अभियान में 24 अप्रैल को भारत-नेपाल मार्ग पर शारदा नहर सिल्ट इजेक्टर के पास बाइक से शारदा बैराज की तरफ आ रहे दो आरोपियों को स्मैक संग दबोचा। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा के रघुलिया गांव के अमरजीत सिंह (33) और नानक सिंह (23) को 185.15 ग्राम स्मैक ले जाते हुए गिरफ्तार किया। अमरजीत सिंह से 80.12 ग्राम और नानक के पास 100 ग्राम स्मैक मिली। बरामद स्मैक की कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है। टनकपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने नवाबगंज, फहेतगंज, बरेली आदि जगहों से सस्ती स्मैक लाकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट और नेपाल के कई जिलों में बेचने की बात कही है। पुलिस टीम में एएनटीएफ के प्रभारी सोनू सिंह, मनिहारगोठ के चौकी प्रभारी नवल किशोर, मतलूब खान, गणेश सिंह, महेंद्र डंगवाल, उमेश राज, सूरज कुमार, हरीशनाथ शामिल थे।