रानीखेत के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और भांजे संदीप बधानी पर प्रधान ने लगाया है आरोप
ग्राम प्रधान संदीप खुल्बे पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
ग्राम प्रधान के पक्ष में आए दर्जा मंत्री
देवभूमि टुडे
रानीखेत। एक ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और गाली गलौज के आरोप में रानीखेत के भाजपा विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के भाई और भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं विधायक के भाई की तहरीर पर भी पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम प्रधान के पक्ष में एक दर्जा मंत्री के आने से मामला पार्टी के भीतर की गुटबाजी से जुड़ा बताया जा रहा है।
सीम मिचोली ग्राम पंचायत के प्रधान संदीप खुल्बे ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल की शाम वह (संदीप खुल्बे) पिपलमंडी से भतरौंजखान पहुंचा। इस दौरान विधायक के भाई सतीश नैनवाल और भांजे संदीप बधानी ने रामनगर रोड स्थित बैल्डिंग की दुकान के पास मेरा वाहन रोका और जबरन बाहर निकाल दिया। दोनों ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौज और धमकी दी। विधायक के भाई और भांजे ने आरोपों को नकारा है। साथ ही विधायक के भाई सतीश नैनवाल की ओर से दी गई तहरीर में कहा है कि एक वाहन में बैठे सीम मिचोली के ग्राम प्रधान सीम संदीप खुल्बे ने उन्हें (सतीश नैनवाल) गाली दी। विरोध करने पर ग्राम प्रधान खुल्बे ने उसे थप्पड़ मारा और लोहे की रॉड से हमला किया। हमले से बाल-बाल बचा। थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ 24 अप्रैल को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।