टनकपुर वीवीएमआईसी में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। हनुमान जयंती पर विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे ने बताया कि हनुमान शक्तिशाली अपराजेय व संकट मोचन हैं।
बजरंगबली के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नहीं,बल्कि उनके ज्ञान के साथ ही गुणों का भी सागर होना है कहा गया कि हम सभी को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे बल बुद्धि विद्या प्राप्त होती है। प्रधानाचार्य की ओर से छात्रों को हनुमान जी का जीवन तप बुद्धि ज्ञान कौशल की जानकारी दी गईर इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. देवीदत्त जोशी, प्रबंधक दरबान सिंह करायत के अलाव सभी आचार्य आचार्या और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।