दुर्घटना-दर-दुर्घटना… एनएच पर दो दुर्घटनाएं, शिक्षक सहित सात घायल

दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया
मानेश्वर के पास शिक्षक की कार दीवार से टकराई
बिचई के पास खड़े कैंटर से भिड़ी बेकाबू कार
देवभूमि टुडे
चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के बिचई के पास हुए हादसे में छह लोग चोटिल हो गए। जबकि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेश्वर के पास मंगलवार दोपहर हुई दुर्घटना में एक शिक्षक घायल हो गया। दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एनएच पर बिचई के पास एक कार बेकाबू होकर कैंटर (यूके 18 सीए/5400) से जा टकराई। हादसे में बिचई निवासी किरन देवी (65), नीरज सिंह (20), सागर सिंह (18), महेश सिंह (19), मदन सिंह (28) और राधा देवी (23) जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि दो (मदन सिंह और महेश सिंह) घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार सवार सभी लोग पिथौरागढ़ से पूजा करके लौट रहे थे। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि घायलों के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। दुर्घटना के बाद से फरार कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
वहीं एनएच पर मंगलवार अपरान्ह मानेश्वर के पास एक कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। जीआईसी लोहाघाट के शिक्षक राजेंद्र गिरी चंपावत में एक विवाह कार्यक्रम से वापस लोहाघाट जा रहे थे। वहां से गुजर रहे लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल और प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया का कहना है कि शिक्षक की स्थिति खतरे से बाहर है। दीवार से बुरी तरह से टकराने से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

error: Content is protected !!