वॉच टॉवर को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगाने के अलावा ग्रामीणों ने उठाई क्षेत्र की कई समस्याएं
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चंपावत/ मंच। कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत और डीआईजी डाँ. योगेंद्र सिंह रावत ने बाबा गुरु गोरखनाथ दरबार के दर्शन किए। आशीर्वाद देने के अलावा मंदिर के बाबा लक्ष्मण नाथ जी महाराज और सामाजिक कार्याकर्ता दिलीप सिंह महर ने कमिशनर व डीआईजी का शाँल ओढ़ा कर स्वागत किया।
सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह महर सहित ग्रामीणों ने बीएसएनएल 4-जी की सेवा को जल्द शुरू करने, पेयजल समस्या को दूर करने सहित क्षेत्र की तमाम समस्याओं को दूर करने की कुमाऊं कमिश्नर से मांग की। आयुक्त दीपक रावत ने समस्या को जल्दी दूर करने का आश्वासन दिया। गुरु गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश योगी रामनाथ ने भी फोन के जरिए आयुक्त से एक हाल बनने और वॉच टॉवर को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लागाने का आग्रह किया।