SOCIAL RESPONSIBILITY उद्योगपति लडवाल ने महिला आरक्षी के इलाज के लिए दिए एक लाख रुपये

हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए चाहिए 25 लाख रुपये

देवभूमि टुडे

चंपावत। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला आरक्षी के इलाज के लिए सी हाँक ग्रुप के चेयरमैन और प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र सिंह लडवाल ने मदद की पहल की है। का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने वर्ष 2016 बैच की महिला आरक्षी चांदनी सामंत के इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है।

महिला आरक्षी चांदनी सामंत लंबे समय से हृदय की बीमारी से ग्रस्त हैं। पूर्व में भी उनकी बाईपास सर्जरी की जा चुकी है। उनके इलाज में पूर्व में ही लाखों रुपये का खर्च आ चुका है। चांदनी के हार्ट के तीनों वॉल्व खराब हो चुके है। इस कारण उनका ऑपरेशन करना भी संभव नहीं है। अब सिर्फ हार्ट ट्रांसप्लांट ही अकेला जरिया बचा है। जिसके लिए करीब 25 लाख रुपये की जरूरत है। परिवार की माली हालत इस उपचार की रकम को वहन करने में समर्थ नहीं होने के कारण लोगों से विभिन्न माध्यमों के जरिये मदद की अपील की गई थी। इसी क्रम में उद्योगपति और समाजसेवी नरेंद्र सिंह लडवाल ने चांदनी सामंत की मदद के लिए एक लाख रुपये की मदद की है।

उद्योगपति नरेंद्र सिंह लडवाल व आरक्षी सामंत चांदनी।
error: Content is protected !!