ACCIDENT जीप खाई में लुढ़की… 4 छोलिया नृतकों की मौत

पिथौरागढ़ जिले में हुए हादसे में मृतकों में दो सगे भाई भी

दुर्घटना में चार लोग गंभीर घायल बारात से लौट रही थी बोलेरो जीप

देवभूमि टुडे

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रहे छोलिया नृतकों को ले जा रही एक जीप पिथौरागढ़ के नजदीक चमाली क्षेत्र में 200
मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। छोलिया दल के ये सभी लोग पिथौरागढ़ से शादी के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। इस हादसे में चार छोलिया नृतकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई (अंगद राम व पवन राम) हैं।

चमाली क्षेत्र के अंतर्गत अंडाली बैंड के पास 21 और 22 अप्रैल की दरम्यानी रात को शादी से लौट रही एक बोलेरो जीप ( UK05TA 2683) 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। डूंगरी रावल निवासी जगदीश (49), हिमांशु (19), प्रियांशु (18) और राजेंद्र (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। डाँ. आशु अवस्थी के मुताबिक घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। उप निरीक्षक योगेश कुमार, शंकर रावत के नेतृत्व में पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे की वजह का अभी पता नहीं है, लेकिन चालक को नींद आने से दुर्घटना होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।

हादसे में इन चार छोलिया नृतकों की मौत हुईः पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम, निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़, अंगद कुमार (30) पुत्र जगत राम, कैलाश राम (42) पुत्र सोबन राम और अजय कुमार (31) पुत्र होशियार राम।

error: Content is protected !!