टनकपुर बनबसा सीमा खुलने पर नेपाल के सिद्धनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। प्रदेश के लोकसभा चुनाव निपटने के बाद एक बार फिर से मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं में इजाफा हुआ है। पड़ोसी मित्र देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आ रहे हैं। दूसरी तरफ लोकसभा के लिए उत्तराखंड में मतदान निपटने के बाद नेपाल से लगी टनकपुर व बनबसा की सीमा खुलने के साथ नेपाल के महेंद्रनगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी भारतीय श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।
19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण के मतदान को देखते हुए मां पूर्णागिरि धाम में पिछले तीन दिनों तक श्रद्धालुओं में कमी आई। लेकिन मतदान समाप्त होने के बाद से फिर से पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। इस समय पड़ोसी मित्र देश नेपाल के अलग-अलग जगहों से पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे हैं। नेपाल के ज्यादातर श्रद्धालु ब्रह्मदेवमंडी के रास्ते से टनकपुर होकर पहुंच रहे हैं। इस समय नेपाल के काठमांडू, कैलाली, धनगड़ी, महेंद्रनगर, बैतडी, पोखरा, डोटी, डढे़लधूरा आदि क्षेत्रों से मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालु पूर्णागिरि दर्शन को पहुंच रहे हैं साथ ही टनकपुर की शारदा नदी पर भी स्नान करने वालों की भीड़ है। एकाएक श्रद्धालुओं में इजाफा होने से पूर्णागिरि मेला क्षेत्र और नेपाल के सिद्धनाथ मंदिर क्षेत्र जयकारों से गूंज रहा है।