केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ नहीं रहे…दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

बेहद लोकप्रिय हैं यूट्यूब पर गाए उनके भजन द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र

देवभूमि टुडे

देहरादून। केदारनाथ धाम वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एकाएक हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक छा गया। श्री केदारनाथ धाम में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरेमठ (31) का शुक्रवार शाम को आकस्मिक निधन हो गया, इस घटना से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में शोक की लहर है। बीकेटीसी पदाधिकारियों और अधिकारियों-कर्मियों ने हीरेमठ के निधन पर दुख जताते हुए शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी है। कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में हीरेमठ ने वेदपाठी का कार्य कर्तव्य परायणता से निभाया। वे शिव स्त्रोतम् सहित भगवान भोलेनाथ के भजनों का लयबद्ध गायन करते थे। वे अपनी मधुर वाणी से बाबा केदार के भजनों कोनया रूप दे रहे थे। यूट्यूब पर उनके भजन द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र बेहद लोकप्रिय हैं।

मृत्युंजय हीरेमठ। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!