देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले 18 अप्रैल की शाम टनकपुर के गैडाखाली प्राथमिक बूथ से कुछ दूरी पर एकाएक आग लग गई। फायराब्रिगेड की टीम की त्वरित कार्रवाई से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इस कारण बड़ा नुकसान बच गया। जानकारी के मुताबिक लोकसभा के लिए मतदान से कुछ घंटे पहले गैडाखाली बूथ से कुछ दूरी पर ट्रांसफार्मर के पास गोबर सहित अन्य कचरे में आग लग गई। तुरंत टनकपुर और बूम से फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम सिंह और 112 सेवा के प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आधा घंटे के भीतर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए आसपास की बिजली आपूर्ति को कट करना पडा।