मधुशाला में लग गया ताला…शौकीनों को करना होगा मतदान समाप्त होने का इंतजार

19 अप्रैल शाम को मतदान संपन्न होने तक बंद रहेंगी दारू की दुकानें
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की शराब की सभी 15 दुकानें 17 अप्रैल शाम पांच बजे से बंद हो गई है। पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर चंपावत सहित पूरे प्रदेश की शराब की दुकानों को बंद कराया गया है।
17 अप्रैल शाम 5 बजे से बंद की गई ये दुकानें 19 अप्रैल को मतदान पूरा होने के बाद ही खुलेंगी। डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि आदेश के उल्लंघन पर अनुज्ञापन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। चंपावत के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गौरव जोशी का कहना है कि चंपावत जिले में शराब की सभी 15 दुकानों के अलावा सभी उप दुकानों को बुधवार शाम पांच बजे से बंद करवा दिया गया है। शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए भी विभाग कवायद कर रहा है।

error: Content is protected !!