संदर्का और कोट अमोड़ी के लोगों की दूर नहीं हुई नाराजगी…मतदान बहिष्कार पर अड़े

सड़क सहित गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कर रहे हैं मांग
जिला प्रशासन ने मतदान का बहिष्कार नहीं करने की अपील की
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत विकासखंड के कोट अमोडी ग्राम पंचायत के दो गांवों संदर्का और कोट अमोडी के लोग 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में शिरकत नहीं करेंगे। ये दावा लगातार दूसरे दिन बुधवार को हुए प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने लिया। ग्रामीणों की नाराजगी गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने को लेकर है।
चंपावत से 29 किलोमीटर दूर कोट अमोडी ग्राम पंचायत संदर्का और कोट अमोड़ी के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग की है। उनका कहना है कि गांव में आज भी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। बैठक में ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। दावा किया कि इस बार ग्रामीण पूर्ण रूप से चुनाव बहिष्कार करेंगे। 80 परिवारों को आज भी पांच किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण चंद्र, गिरधारी भट्ट, देवीदत्त भट्ट, मोहन चंद्र थ्वाल, घनश्याम भट्ट, लीलाधर भट्ट, दीपा भट्ट, बसंती भट्ट, पूजा भट्ट, पुष्पा देवी, कलावती देवी आदि शामिल थे। वहीं प्रशासन का कहना है कि सभी सड़क विहीन गांवों को रोड से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम नवनीत पांडे ने चुनाव बहिष्कार नहीं करने और मतदान में बढ़चढ़ कर शिरकत करने की अपील की है।

error: Content is protected !!