लोहाघाट विधानसभा सीट की 5 और चंपावत सीट की 12 टीमें रवाना
आज रवाना होंगी शेष 327 पोलिंग टीम
देवभूमि टुडे
चंपावत। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग दलों की रवानगी शुरू हो गई है। 17 अप्रैल को 344 पोलिंग बूथ वाले चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटों की 17 पोलिंग टीमें गोरलचौड़ मैदान से रवाना हुईं। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 31 पोलिंग टीमें दो दिन पूर्व रवाना हुईं थीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि अधिक पैदल दूरी वाली लोहाघाट सीट की 5 और चंपावत सीट की 12 पोलिंग टीमें रवाना हो गई है। इन मतदान कर्मियों को तीन से 15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी होंगी। जिले के शेष 327 मतदान टीम 18 अप्रैल को प्रस्थान करेंगी। चंपावत विधानसभा सीट पर 159 तथा लोहाघाट सीट पर 185 मतदेय स्थलों में कुल 206753 (चंपावत में 98617 और लोहाघाट में 108136) मतदाता हैं। इन मतदान टीमों के साथ सुरक्षा बल का दस्ता भी रवाना हुआ। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। इस मौके पर डिप्टी निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम आकाश जोशी, रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस कार्मिक आदि मौजूद थे।
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग भी की। चुनाव में संवेदनशीलता, ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा, सुरक्षित मतदान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इन मतदान केंद्रों की टीमें रवाना हुई
लोहाघाट सीट: जगाधार, गोलडांडा, नौलियागांव, कलियाधूरा व सीलबरूड़ी।
चंपावत सीट: कठौल, डांडा, बुंगादुर्गापीपल, बकोड़ा, मटकांडा, सौराई, रूइयां, कुकड़ौनी, गंगसीर, खिरद्वारी, कोटकेंद्री व खेत।