19 अप्रैल को मतदान निपटने तक बंद रहेगी आवाजाही
होमगार्डस के 700 जवानों को एसपी ने ब्रीफिंग दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी। 16 अप्रैल शाम पांच बजे से नेपाल सीमा से लगे चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा सील कर दी गई है। इस वजह से इस अवधि में मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु नेपाल के ब्रहमदेव और महेंद्रनगर में सिद्धबाबा धाम के दर्शन भी नहीं कर सकेंगे।
चंपावत जिले के बनबसा और टनकपुर बैराज से आवाजाही को बंद कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि सीमा को मंगलवार शाम पांच बजे सील कर दिया गया है। 19 अप्रैल को मतदान निपटने तक सीमा पर आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी और अन्य अनुमन्य वाहनों की आवाजाही ही हो सकेगी। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में नेपाल से लगी सीमा को मतदान समाप्त होने से 72 घंटे पूर्व बंद किया गया है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा सहित सभी जरूरी बंदोबस्त कर लिए गए हैं।
चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से मिले होमगार्ड के 700 जवानों को एसपी अजय गणपति ने जीआईसी, जीजीआईसी और राजकीय डिग्री कॉलेज में ब्रीफिंग दी गई। इन सुरक्षा कर्मियों से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के निर्देश दिए गए। बूथों में वोटरों को लाइन में लगाने, पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर बूथ के भीतर किसी को भी प्रवेश नहीं करने देने सहित चुनाव से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।