अंबेडकर जयंती पर चंपावत जिले में हुए कई कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। संविधान निर्माता डाँक्टर भीमाराव अंबेडकर की जयंती चंपावत जिले में 14 अप्रैल को उल्लास से मनाई गई। जगह-जगह हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने डाँक्टर अंबेडकर के देश और समाज को दिए गए योगदान की जानकारी दी।
टनकपुर में जिये पहाड़ के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने लाल इमली पड़ाव में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संविधान के शिल्पी डाँक्टर भीमराव अंबेडकर के बहुआयामी योगदान की सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दी। वक्ताओं ने डाँक्टर अंबेडकर के सूत्र वाक्य- कागज और कलम की ताकत दुनिया की हर ताकत से बड़ी है, एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढाओ… को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम में महामंत्री राकेश कुमार बाल्मीकि, गोपाल बिष्ट, चर्चित शर्मा, सुरजीत सक्सेना, विशाल नेगी, रजत सिंह आदि समाजसेवी मौजूद थे।
वहीं रीठा साहिब में कुमाऊ केमरी खुशीराम शिल्पकार सुधारिणी सभा की ओर से हुए कार्यक्रम में भारत रत्न संविधान निर्माता डाँक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुमाऊं केसरी खुशीराम शिल्पकार सुधारणी सभा के जिलाध्यक्ष पनीराम टम्टा ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में हिमाशु कुमार, प्रेमराम, सरोजनी, राजू लाल, भगवान सिंह कुंवर, नारायण सिंह बोहरा, प्रमोद सिंह बोहरा, भवान राम, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।