चंपावत जिले में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर अमन व खुशहाली की दुआ की देवभूमि टुडे ,
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर उल्लास से मनाया। इस दौरान मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। 11 अप्रैल की सुबह से ही लोहाघाट के ईदगाह मैदान और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे हुए थे। नमाज से पहले मौलाना ने नेकी और भाईचारे का पैगाम दिया। कोलीढेक की मदीना मस्जिद में मोहम्मद साकिर रजा, हुसैनी मस्जिद खूनामलक में इमाम इरशाद रजा, अफजाल भाई के दौलत खाने में मोहम्मद याकूब, चांदमारी ईदगाह में मौलाना जियाउल मुस्तफा ने नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में मस्जिद व ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। इसके अलावा चंपावत, टनकपुर, बनबसा सहित जिले के विभिन्न स्थानों में भी ईद का पर्व जोश-ओ-खरोश से मनाया गया।