हाईस्कूल की 36065 और इंटर की 3000 उत्तर पुस्तिकाओं का किया गया मूल्यांकन मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक हुआ देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के बेनीराम पुनेठा जीआईसी में चल रहे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। हाईस्कूल और इंटर की 39065 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। बोर्ड परीक्षा के उप नियंत्रक व प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चले मूल्यांकन कार्य में हाईस्कूल की 36065 तथा इंटर की 3 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न जिलों से आए हुए 112 परीक्षक, 20 अंकेक्षक और 10 उप प्रधान परीक्षक लगाए गए थे। मूल्यांकन का काम पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से किया गया। मूल्यांकन में सह उप नियंत्रक विक्रमाजीत चौहान, नवीन चंद्र उप्रेती, स्ट्रांग रूम प्रभारी बीके सिंह, राजेंद्र गिरि, कैलाश चंद्र, दीपक भट्ट, हरिहर चंद्र, हेम चंद्र पांडे, विनोद पांडे आदि ने सहयोग किया।