समस्याएं जस की तस…वोट नहीं डालेंगे अमौली के लोग

समस्याओं का समाधान नहीं होने से हैं नाराज सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद डीएम को भेजा पत्र देवभूमि टुडे

चंपावत/अमौली। पाटी ब्लाँक की आदर्श ग्राम पंचायत अमोली के लोग क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी से परेशान हैं। ग्रामीणों ने सांकेतिक विरोध करने के बाद 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्राम प्रधान निशा देवी का कहना है कि क्षेत्र के लोग गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं। यहां तक कि इसी साल फरवरी में पाटी में हुए तहसील दिवस के अलावा जिला मुख्यालय में भी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई गई। लेकिन कोई समाधान नहीं होने से नाराज लोगों ने 8 अप्रैल को बैठक कर चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अमौली क्षेत्र में हर घर नल का कार्य अभी तक शुन्य है, 200 मीटर सडक का कार्य बेहद खराब है, सड़क सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार टूटी हुई है। मूलाकोट से अमोली बाँस-बस्वाडी, बसान गोलना सेरी सीसी मार्ग पर हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका है। डीएम को भेजे पत्र में अनीता, नीमा, बबीता, जानकी देवी, दुर्गा देवी नवीन चंद्र, भुवनेश्वरी देवी, आनंद बल्लभ, दीपक, उमा देवी,
प्रकारां चंद्र, कमला, केशव दत्त भट्ट सहित गांव के 75 लोगों के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!