हर घर के काम की खबर…आंचल का पैक्ड दूध 5 रुपये लीटर महंगा

चंपावत में 400 ML का दूध 22 से बढ़कर अब 24 रुपये का
देवभूमि टुडे चंपावत। चंपावत में अब आंचल दूध के ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। उपभोक्ताओं को आंचल के पैक्ड दूध के लिए 5 रुपये लीटर अधिक चुकाना होगा। अब 400 मिलीलीटर दूध के लिए 22 के बजाय 24 रुपये देने होंगे।
चंपावत दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से दूध की नई दर लागू की है। वर्तमान में दुग्ध संघ में 223 समितियां पंजीकृत हैं। इनमें रोजाना 13500 लीटर दूध का उपार्जन होता है। जिले में हर दिन 4500 लीटर पैक्ड दूध की बिक्री होती है। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा में सप्लाई करने को खटीमा में दूध पैक किया जाता है। जबकि पहाड़ी हिस्से की आपूर्ति के लिए दुग्ध संघ में दूध को पैक किया जाता है।
इससे पूर्व दुग्ध संघ समितियों से जुड़े उत्पादकों के लिए प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।

error: Content is protected !!