चंपावत जिले में 124 बुजुर्ग और 50 दिव्यांगों ने घर से दिया वोट
चंपावत सहित उत्तराखंड में ईवीएम से वोटिंग 19 अप्रैल को
देवभूमि टुडे
चंपावत। 18वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड सहित देश के 18 राज्यों की 102 सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। लेकिन ईवीएम की वोटिंग से पहले बैलेट से मतदान 11 दिन पहले यानी 8 अप्रैल से शुरू हो गया है। ये वोटिंग दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के लोगों की है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चंपावत जिले में पहले दिन कुल 174 (124 बुजुर्ग और 50 दिव्यांगों) मतदाताओं ने अपने घर में वोट दिया।
चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीट में 243 बुजुर्ग और 54 दिव्यांग मतदाताओं ने घर में वोट डालने के लिए आवेदन किया है। चंपावत विधानसभा में आवेदन करने वाले सभी 37 दिव्यांगों के अलावा 31 बुजुर्गों ने मतदान किया। जबकि लोहाघाट सीट में 11 दिव्यांग और 93 बुजुर्गों ने वोट डाले। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत विधानसभा सीट में 32 में से 31 बुजुर्ग और सभी 39 दिव्यांगों ने वोट डाला। यहां एक बुजुर्ग वोटर की कुछ दिन पहले ही मौत हुई हे। वहीं लोहाघाट में पहले दिन 93 बुजुर्गों और 11 दिव्यांगों ने वोट डाले। लोहाघाट सीट में 211 बुजुर्गों और 17 दिव्यांगों ने घर में रह कर मतदान करने के लिए आवेदन किया था। लोहाघाट में मंगलवार को भी घर-घर मतदान अभियान चलेगा। इससे पूर्व सुबह आठ बजे चंपावत विधानसभा में आठ और लोहाघाट विधान सभा की 26 पोलिंग दल मतदान कराने के लिए रवाना हुए। मतदान नौ अप्रैल को भी होगा। किसी वजह से मतदान नहीं करने वाले इस श्रेणी के वोटरों को मत देने का आखिरी मौका 11 अप्रैल को भी दिया जाएगा।