श्रद्धालुओं की फजीहत, सात किमी पैदल चलने को मजबूर देवभूमि टुडे चंपावत/ मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर वाहनों का संचालन ठप हो गया है। टैक्सी चालकों ने ये निर्णय वाहनों के ओवरलोडिंग के नाम पर हो रही कार्रवाई के विरोध में किया है। संचालन ठप होने से श्रद्धालुओं को दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। उन्हें ठुलीगाड़ से सात किलीमीटर दूर भैरव मंदिर तक पैदल चलने को मजबूर हो रहा है। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार का कहना है कि जीप-टैक्सी संचालकों का उत्पीड़न के विरोध में संचालन ठप किया गया है। ठुलीगाड़- भैरव मंदिर सड़क पर 50 से अधिक जीपों को संचालन की जिला पंचायत ने अनुमति दी है। संचालन ठप होने के बाद पुलिस और मेला प्रशासन सक्रिय हुआ है और वह टैक्सी वाहनों से संवाद कर रही है।
Related Posts
शराबी driver के हाथ में स्टीयरिंग…DL भी नहीं था, पुलिस ने दबोचा
- Chandrashekhar Joshi
- November 24, 2024
- 0
OVER LOADING की हद…जीप के भीतर 12 तो छत में 4 यात्री
- Chandrashekhar Joshi
- November 19, 2024
- 0