बाराकोट विकासखंड के 30 साल के दीवान सिंह अधिकारी ने जीते 1.40 करोड़ रुपये
दिल्ली के एक होटल में काम करते हैं अधिकारी
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में बनाई थी ड्रीम इलेवन
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। आईपीएल के हैदराबाज में पांच अप्रैल की रात हुए मुकाबले में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा सनराइजर्स हैदराबाद छह विकेट से विजयी हुआ, लेकिन इस मैच के असली विजेता बने हैं बाराकोट विकासखंड के दीवान सिंह अधिकारी। इस मैच में सटीक ड्रीम इलेवन बनाकर उन्होंने दो करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जीत ली है। होटल में काम करने वाले दीवान सिंह अधिकारी के लिए ये जीत किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है।
पांच अप्रैल को दक्षिण भारत की दो टीम चेन्नई और हैदराबाद के बीच आईपीएल का मैच था। इस मुकाबले के लिए दीवान सिंह अधिकारी ने 49 रुपये की टीम लगाई। उनका आकलन एकदम सटीक बैठा। उन्होंने जो ड्रीम इलेवन की टीम बनाई, उसने अधिकारी को निराश नहीं किया। इस टीम ने मैदान में उनकी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। नतीजा अधिकारी ने जीता दो करोड़ रुपये का इनाम। 30 प्रतिशत की राशि आयकर के रूप में कटने के बाद उन्हें 1.40 करोड़ रुपये उन्हें मिल चुके हैं।
बाराकोट विकासखंडके रैघांव बर्दाखान के 30 साल के दीवान सिंह अधिकारी दो साल से अधिक समय से आईपीएल में ड्रीम इलेवन पर दांव लगाते रहे हैं। इस वक्त दिल्ली के एक होटल में काम करने वाले अधिकारी के जुनून और समझ ने उन्हें कामयाबी की मंजिल तक पहुंचा दिया। जीत के बाद उन्हें शुभकामना देने वालों का फोन पर तांता लगा हुआ है।