पौड़ी जिले के श्रीनगर के सैनिक संजय सिंह रावत की लेह में हार्टअटैक से मौत परिवार में कोहराम और क्षेत्र में छाया शोक देवभूमि टुडे चंपावत/पौड़ी। सेना के एक जवान लद्दाख के लेह में हार्टअटैक से शहीद हो गए। शहीद सैनिक खिर्सू विकासखंड के कुसली गांव के मूल निवासी हैं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को श्रीनगर लाया जाएगा। निधन से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र के लोग भी गमगीन हैं। फौजी के चाचा सोहन सिंह रावत के मुताबिक सेना ने संजय सिंह रावत (32) को 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान लेह हार्टअटैक आने की जानकारी दी। विकासखंड खिर्सू के ग्राम पंचायत धरीगांव के कुसली गांव के राजेंद्र सिंह रावत के बेटे संजय सिंह रावत 13 साल से गढ़वाल राइफल में सेवारत थे। 14 गढ़वाल राइफल के फौजी संजय वर्तमान में लेह में तैनात थे। संजय की पत्नी मोनिका के अलावा पांच साल की बेटी और छह माह का बेटा है। पिता राजेंद्र सिंह रावत भी सेना में लांस नायक रह चुके हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भी फौजी हैं। फौजी संजय सिंह रावत के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अलकनंदा नदी तट पर श्रीनगर स्थित में होगा।