जोगाबसान, बटुलिया, पारस गांव के लोगों ने भरी हुंकार लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप
तहसील मुख्यालय आने के लिए 13 किमी पैदल चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। विकासखंड पाटी के जोगाबसान, बटुलिया, पारस आदि गांव के लोग सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। 4 अप्रैल को ग्राम प्रधान पुष्कर राम और उप प्रधान जगदीश सिंह रावत के नेतृत्व में बटुलिया गांव में तीन गांवों के लोगों ने प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया। ग्रामीणों का कहना था कि वह लगातार गरसाड़ी- जोगा बसान-बटुलिया-पारस सड़क की मांग कर रहे हैं।
सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को पाटी तहसील मुख्यालय आने के लिए 13 किलोमीटर पैदल रास्तों को पार कर आना पड़ता है। सड़क न होने से बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को डोली में ले जाने की मजबूरी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनने से रमक, मंगललेख, कांडा, ककरौली, कलौन, रिखोली, ढोलीगांव, पारस, बटुलिया, बसान की करीब चार हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के कार्य में प्रगति नहीं होने पर वे लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को मजबूर होंगे। डुंगर सिंह रावत, धन सिंह, हर सिंह रावत, दिलीप सिंह, केशर सिंह फरत्याल, शिवदत्त जोशी, धर्म सिंह, जैंत सिंह, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह आदि शामिल थे।