रौलमेल ग्राम पंचायत के लड़ा गांव में दोमंजिला मकान आग में खाक
14 लोगों का पुश्तैनी मकान था
दस लाख से रुपये से अधिक सोने-चांदी और नकदी का हुआ नुकसान, तीन मवेशी भी जलकर मरे
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड के रौलमेल ग्राम पंचायत के लड़ा गांव में एकाएक भीषण आग लग गई। तीन अप्रैल की देर रात आग लगने से एक मकान की पूरी पट्टी स्वाहा हो गई। पूरा मकान तब आग के गोले में तब्दील हो गया, जब एक-एक कर चार गैस सिलिंडर फटने लगे। फायरब्रिगेड, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मकान में सो रहे चार लोगों को निकाला। उसके बाद गोशाला से मवेशियों को बाहर निकालने की कवायद हुई, लेकिन तीन मवेशी झुलस कर मर गए।
जानकारी के अनुसार पाटी विकासखंड के रौलमेल ग्राम पंचायत के लड़ा गांव में तीन अप्रैल रात 10.25 बजे पुराने मकान में अचानक आग लग गई। यह मकान भुवन गहतोड़ी, बद्री दत्त गहतोड़ी, हरीश गहतोड़ी, उमेश गहतोड़ी, भैरव गहतोड़ी, रमेश, मधुसूदन गहतोड़ी, बुद्धिबल्लभ गहतोड़ी सहित 14 लोगों का पुश्तैनी मकान था। उस वक्त प्रीत (20), हीरा देवी सहित चार लोग घर के भीतर सो रहे थे। उन्हें किसी तरह घर से बाहर सुरक्षित निकाला गया।
ग्रामीण चंदन सिंह और भैरव दत्त ने आग लगने की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को दी। राजस्व विभाग, पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम काफी देर से मौके पर पहुंचे। तब तक लोगों ने राहत और बचाव कार्य किया। आग को बुझाने में चार घंटे से अधिक लगे, लेकिन तब तक अधिकांश मकान और घर के भीतर रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आग लगने से घर में रखे सोने-चांदी और नकदी सहित दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पीडि़त लोगों को कंबल, राशन आदि जरूरी सामग्री दी गई है। साथ ही नुकसान का आकलन कर मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है।