देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। भाजपा कार्यकर्ताओं के घर से पार्टी का झंडा उतरवाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।
कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घर और वाहनों से पार्टी का झंडा हटाने पर गुस्साए कार्यकर्ता शिकायत लेकर सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि चुनाव आयोग की टीम की ओर से पहली अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं के घर से भाजपा का झंडा उतरवाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आचार संहिता के बहाने प्रचार रोका जा रहा है। इसके बाद कार्यकर्ता सीईओ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के पास शिकायत लेकर पहुंचे। ज्ञापन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, कानूनी मामलों के संयोजक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, टिहरी लोकसभा सीट के संयोजक रमेश चौहान के हस्ताक्षर हैं।