चंपावत स्थित पंचम वाहिनी के स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक, खेल सहित विभिन्न कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी की 61वीं सालगिरह उल्लास और उमंग से मनाई गई। इस मौके पर वाहिनी की समवाय, शाखाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाने के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य व खेलकूद हुए। मुख्य अतिथि सीमांत मुख्यालय रानीखेत के उप महानिरीक्षक संजीव यादव, क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के डीआईजी डीएन बोम्बे, पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह,द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट हेमंत कुमार, नितिन कुमार सिंह, डॉ. घनश्याम पटेल ने दीप प्रज्वलन कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सहित तमाम अधिकारियों ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमा पर सजगता के साथ ड्यूटी दे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। एसएसबी परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के लोकनृत्य का प्रदर्शन किया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 1963 में स्थापित पंचम वाहिनी के जवान भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की रोकथाम, माओवादी विद्रोह व नक्सलबाड़ी विद्रोह पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं। भारत सरकार के निर्देशानुसार सीमा सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, नशामुक्ति व पौधारोपण अभियान, साइबर क्राइम जागरूकता अभियान, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सीमांत के गांव में कर रही है।