नेपाला सीमा से लगे तल्लादेश में 250 मुर्गियां मरीं…पशुपालन विभाग ने टीम भेजी


संक्रमण और दबने से हुई मौतः डाँक्टर कोमल सिंह
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के मंच हरम में संक्रमण से 250 से ज्यादा मुर्गियां मर गई। एक झटके में इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत से मुर्गीपालक सन्न है।
मुर्गीपालक रमेश शर्मा का कहना है कि पोल्ट्रीफार्म से एकाएक ये मुर्गीयां मर गई। इसकी जानकारी पशुपालन विभाग को दे दी गई है। मुर्गीपालक ने बैंक से 1.60 लाख रुपये का कर्ज लेकर ये काम शुरू किया था। लेकिन सभी 250 मुर्गियों के मरने से वे पैदल हो गए हैं। वहीं पशु चिकित्सक कोमल सिंह का कहना है कि सभी मुर्गियां एक साथ नहीं, कुछ दिनों के अंतराल में मरी है। संक्रमण के अलावा काफी मुर्गियों की मौत दबने से हुई है। मौके पर विभाग की टीम भेजी गई है। सभी मुर्गीपालकों को विभाग जागरूक कर रहा है।
ये सावधानियां बरतेंः
गुड़ के पानी का सेवन कराएं, रात को भी दिन के अनुकूल तापमान रखें, पर्याप्त पानी पिलाएं, मुर्गियों के बच्चों को हर वक्त गोठ में न रखें बल्कि उन्हें घूमाएं, नियमित रूप से दवाओं का सेवन करें।

मरी मुर्गियां और मुर्गीपालक रमेश शर्मा।
error: Content is protected !!