शानदार सेवा के बाद रिटायर हुए प्रधानाध्यापक देवीदत्त जोशी


विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा- प्रधानाध्यापक जोशी ने स्कूल और छात्र हितों को सदैव शीर्ष प्राथमिकताएं दीं देवभूमि टुडे
चंपावत। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर के प्रधानाध्यापक देवी दत्त जोशी साढे़ तीन दशक लंबी सेवा के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्ति पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता और शिक्षक महेश गिरी गोस्वामी के संचालन में हुए विदाई समारोह में वक्ताओं ने प्रधानाध्यापक जोशी की उत्कृष्ट सेवा के लिए सराहना की। कहा कि उन्होंने सदैव विद्यालय और छात्र हितों को केंद्र में रख कार्य किया।
समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए उनका अभिनंदन किया गया।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता रमेश देव, बंशीधर थ्वाल, बबीता सिंह, निर्मल पांडे, समाजसेवी राजेंद्र गहतोड़ी आदि ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान का उल्लेख किया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जोशी ने सहयोग और सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में शंकर दत्त जोशी, हेमप्रकाश जोशी, तिलोक राम, नंदू राम, कमला नाथ, जगदीश तड़ागी, राम प्रसाद, पान सिंह अधिकारी, पुष्कर नाथ, मोहन चंद्र सेलिया, रेखा बोहरा, रजनी अधिकारी, प्रियंका आदि शिक्षक विदाई समारोह में मौजूद थे।

error: Content is protected !!