नशा है सबसे बड़ा खतरा…मिल कर लड़ें जंग: राज्यपाल गुरमीत सिंह

आईटीबीपी के विश्रामगृह में अफसरों की बैठक में ली जानकारी
गर्वनर ने कहा-चंपावत की खूबसूरती से बढ़ेगा पर्यटन, बढ़ेगी आमदनी
महिला एसएचजी के उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं के लिए गुणवत्ता और उम्दा पैकिंग की नसीहत दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड के गर्वनर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कहा कि नशे के बढ़ते खतरे पर लगाम के लिए प्रभावी ढंग से काउंसलिंग जरूरी है। उन्होंने इसके लिए टीम वर्क से काम करने की जरूरत बताई। पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग को बेहतर समन्वय के साथ समाज में फैल रहे नशे के जहर को मिटाने के लिए काम करने को कहा। युवाओं को नशे के दलदल से निकलने और मानव तस्करी जैसे अनेक अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन को तत्परता से काम करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि समाज की सबसे गंभीर समस्या नशा है, इसके स्थाई समाधान के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।
लोहाघाट के आइटीबीपी के विश्रामगृह में अधिकारियों की बैठक में विकास सहित विभिन्न जानकारियां ली। डीएम नवनीत पांडे ने पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) के जरिए विभिन्न परियोजनाओं, विकास, पर्यटन सहित जिले की समग्र जानकारी दी। साथ ही पूर्व सैनिकों की ज़रूरतें भी बताई गईं। स्वतंत्रत और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियों के साथ ही मतदाताओं को चुनाव में सहभागी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित कर आमदनी बढ़ाने और यहां के उत्पादों के देश ही नहीं विदेशों में निर्यात करने के लिए ब्रांडिंग और पैकेजिंग को बेहतर करने की नसीहत दी।
राज्यपाल गुरमीत ङ्क्षसह ने कहा कि चंपावत जिला कुदरती खूबसूरती से भरपूर है। प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटन की अपार संभावना है। जिस प्रकार आदि कैलाश, ओम पर्वत, गूंजी आदि की जानकारी देश विदेश के लोगों तक पहुंच रही है, उसी तरह चंपावत जिले के पर्यटक स्थलों को भी परिचित कराने की जरूरत है। उन्होंने जिले में होम स्टे को 140 से बढ़ाकर दो हजार तक करने को कहा। उन्होंने सीएमओ से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जानकारी ली।
डीएफओ आरसी कांडपाल ने पौधारोपण, आजीविका, दावाग्रि रोकथाम के लिए की गई तैयारियों व विभागीय कार्यों की जानकारी दी। च्यूरा पौधारोपण, रुद्राक्ष वाटिका निर्माण, जल संवद्र्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के अतिरिक्त मौनपालन के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य, जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। गर्वनर ने आईटीबीपी जवानों से भी मुलाकात की। राज्यपाल 31 मार्च को मायावती अद्वैत आश्रम जाएंगे।
बैठक में मौजूद थे ये अफसर:
डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, एडीसी (पी) अमित श्रीवास्तव, एडीसी (ए) मेजर सुमित कुमार, आईटीबीपी की लोहाघाट (56वीं वाहिनी) के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी आदि।



error: Content is protected !!