नेपाल के केसीनो ले जा रहे थे महंगी शराब, पुलिस ने धरा

नेपाल से लगी बनबसा सीमा पर पांच पेटी शराब के साथ खटीमा के दो आरोपी गिरफ्तार
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा क्षेत्र से तीन अलग-अलग मामलो में पांच पेटी (60 बोतल) ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और 80 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को दबोचा गया है। खटीमा के ये आरोपी अंग्रेजी शराब को नेपाल के कैसिनो में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। बरामद शराब की कीमत सवा लाख रुपये बताई गई है।
बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण और एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में 29 मार्च को स्पेशल आँपरेशन ग्रुप की टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान भारत-नेपाल सड़क पर बनबसा के कैनाल स्कूल मोड़ में कार सवार दो लोगों के पास से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी नजमूल हसन (28) निवासी उमरू खुर्द इस्लामनगर, खटीमा, ऊधमसिंह नगर और रियाज अहमद उर्फ़ सानू (32) के खिलाफ धारा 60/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मारूती स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग करने पर कार की डिग्गी से दोनों से पांच पेटी (दो पेटी जोनी वाकर ब्लैक लेवल, दो पेटी जोनी वाकर रेड लेवल और एक पेटी राँयल स्टेग) अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
खटीमा सें अंग्रेजी ब्रांडेड शराब ले जाकर नेपाल के कैसिनों में पहुँचाते हैं। कैसिनों में ये शराब दोगुने दाम में बिकती है। टीम में बनबसा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय, एसओजी के मतलूब खान, परमजीत सिंह, उमेश राज, ललित चौधरी शामिल थे।
वहीं एक अन्य घटना में बनबसा से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस टीम में दरोगा संजय सिंह धोनी, अनिल कुमार शामिल थे।
तीसरे मामले में मान सिह खड़का उर्फ अन्नू (21) निवासी मीना बाजार बनबसा के कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की जर्किन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह राणा और सूर्य प्रकाश शामिल थे।

error: Content is protected !!