टनकपुर क्षेत्र में गंदगी का भी है अंबार
व्यापारियों ने नगर पालिका को दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के व्यापारियों ने शहर में सफाई के पुख्ता बंदोबास्त की मांग की है। नगर क्षेत्र में मच्छरों से लोगों के बचाव के लिए कीटनाशक के छिड़काव कराने की मांग की है। व्यापारियों ने इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इन दिनों मां पूर्णागिरि का मेला चल रहा है। जिसमें हर रोज हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन नगरीय क्षेत्र से हो रहा है। जिस वजह से विशेष सफाई के अलावा नगरीय क्षेत्र में मच्छरों से सुरक्षा को देखते हुए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाना बेहद जरूरी है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नंदाबल्लभ जोशी, मोहित गड़कोटी, चंद्रशेखर जोशी, मनोज खर्कवाल सहित कई व्यापारी शामिल थे।