नेपाल सीमा से बरामद हुआ जिलेटिन और डेटोनेटर

सीमांत से लगे पंचेश्वर क्षेत्र में एसएसबी की गश्त के दौरान विस्फोटक मिलने से हड़कंप मचा
मुकदमा दर्ज, पंचेश्वर पुलिस ने शुरू की जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र की सरयू नदी के किनारे बड़ी मात्रा में विस्फोटक साममग्री मिला है। एसएसबी को गश्त के दौरान विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अब मामले की जांच की जा रही है।
चंपावत से 37 किलोमीटर दूर सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र में 28 मार्च को एसएसबी की गश्त के दौरान विस्फोटक सामग्री मिलने की जानकारी लगी। एसएसबी की पंचम वाहिनी के एसआई जगत राम ने पंचेश्वर के पंथ्यूड़ा में सरयू नदी के नजदीक विस्फोटक मिलने की सूचना पंचेश्वर कोतवाली को दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मौके से नदी किनारे 580 ग्राम जिलेटिन, एक डेटोनेटर और एक सेफ्टी फ्यूज बरामद हुआ है। एसएसबी के एसआई जगत राम की तहरीर पर पंचेश्वर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 5/9 (बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। बॉर्डर में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में बाहरी, अजनबी, संदिग्ध लोगों के दिखाई देने पर पुलिस अथवा एसएसबी को जानकारी देने की अपील की है।

error: Content is protected !!