बस नहीं मुसाफिरों को बे-बस कर रहा रोडवेज…फिर दगा दिया

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलौन के पास खराब बस से परेशान रहे 25 मुसाफिर
देवभूमि टुडे
चंपावत। पहाड़ में यातायात का सबसे बड़ा जरिया रोडवेज की बस अब लोगों को बे-बस कर रही है। रोडवेज की एक बस ने होली के एक दिन बाद मुसाफिरों को दगा दिया। बस में आई तकनीकी खामी से बस के 25 यात्री काफी देर तक परेशान रहे। अलबत्ता बाद में दूसरे वाहनों से यात्रियों को आगे के लिए रवाना कराया गया।
टनकपुर डिपो की बस (यूके 07 पीए 4441) टनकपुर से लोहाघाट जा रही थी, लेकिन बस ने मंजिल तक पहुंंचने से 11 किलोमीटर पहले दगा दे दिया। बस के चालक नरेश चंद्र के मुताबिक फैन बेल्ट टूटने से बस टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से तीन किलोमीटर दूर तिलौन में खराब हो गई। बस की खामी से बस में सवार 25 यात्रियों को काफी देर तक फजीहत झेलनी पड़ी। बाद में लोहाघाट डिपो से आई दूसरी बस से यात्रियों को पहुंचाया गया। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसी साल अब तक 17 बार बस यात्रियों को दगा दे चुकी है।

error: Content is protected !!