चुनाव के मद्देनजर ACTION MODE में POLICE: 11 दिनों में 470 लोगों पर कर चुकी निरोधात्मक कार्रवाई

10 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई, 16 के खिलाफ तामील हुए NBW एसपी गणपति ने वालिक बैरियर में FST/SST/ पुलिस टीमों का औचक निरीक्षण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 470 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त व भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के मद्देनजर 10 व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 16 मार्च से अब तक की गई कार्रवाई में 16 लोगों के खिलाफ NBW (गैर जमानती वारंट) तामील हुए। 541 लाइसेंसी शस्त्र जमा, तीन व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार, नौ लोगों से 2.75 लाख रुपये मूल्य की 626 लीटर अवैध देसी शराब, 8.64 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब, 4.85 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग करने और निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आदर्श आचार संहिता के क्रम में ने थाना पाटी क्षेत्र अन्तर्गत अंतरजिला सीमा वालिक बैरियर में FST/SST/ पुलिस टीमों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!