लोकसभा की अल्मोड़ा सीट की व्यय प्रेक्षक ने निवार्चन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक ली
चंपावत में मीडिया कॉर्डिनेशन एंड मॉनिटरङ्क्षग कमेटी का भी निरीक्षण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अल्मोड़ा लोकसभा सीट की व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी अंकिता पांडेय ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित टीम हर एक चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखें। निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक में निर्वाचन व्यय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन व्यय टीम आपस में समन्वय बनाकर निगरानी रखें। व्यय प्रेक्षक ने चुनावी खर्च की जानकारी भी ली। हर उम्मीदवार द्वारा चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्च को अनिवार्य रूप से चुनावी खाते में दर्ज किया जाए। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत तैनात विभिन्न एसएसटी स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।
उन्होंने नोडल व्यय अनुश्रवण समिति से रुपयों के लेनदेन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर निगरानी रखते हुए तत्काल संबंधित को रिपोर्ट करते हुए कार्यवाही की जाए। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के पुराने या बंद खातों की भी निगरानी और जानकारी रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने व्यय प्रेक्षक को जिले में लोकसभा चुनाव में किए जा रहे सभी कार्यों और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत गठित विभिन्न टीमों के कामों की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ रिंकू बिष्ट, आकाश जोशी, नोडल व्यय सीमा बंगवाल, नोडल कंट्रोल रूम अरविंद गौड़ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडेय ने बाद में व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गंत गठित एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति) का भी निरीक्षण किया। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी गिरिजा जोशी ने बताया कि समिति द्वारा समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रोनिक चैनलों पर पेड न्यूज व विज्ञापनों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।