ROAD ACCIDENT होली के रंग में तेज रफ्तार बेकाबू कार का कहर… 2 बुजुर्ग राहगीर सहित 3 की मौत

हल्द्वानी में हुआ हादसा
4 घायलों का बेस अस्पताल में चल रहा इलाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/हल्द्वानी। रंगों के पर्व होली की सुबह कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में मातम में तब्दील हो गई। तेज रफ्तार कार के कूड़ेदान से टकराने से हुई दुर्घटना से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक कार सवार के अलावा दो राहगीर हैं। चार लोग जख्मी भी हुए हैं। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च की सुबह करीब चार बजे हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही एक कार भोटियापड़ाव क्षेत्र के पास एक कूड़ेदान से टकरा गई। तेज रफ्तार बेकाबू कार हादसे से एक कार सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार की टक्कर से दो राहगीरों की भी मौत हो गई। कार सवार स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली और दो राहगीर हल्द्वानी के सुभाषनगर निवासी जगजीवन (68) और आवास विकास कलोनी निवासी पूरन चंद्र (60) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में तरुण कुमार (18) निवासी दमवाढुंगा हल्द्वानी, अमित कुमार (24) निवासी रानीबाग काठगोदाम हल्द्वानी, करण कुमार निवासी दमवाढुंगा काठगोदाम हल्द्वानी और आशीष कुमार (25) निवासी दिल्ली घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाया गया।
हादसे में पलटी तेज रफ्तार कार।

error: Content is protected !!