पूर्णागिरि मेले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ताः एसपी अजय गणपति

मेला क्षेत्र का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया 26 मार्च से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने 26 मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि धाम के मेले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सभी कदम उठाने के निर्देश दिए। 23 मार्च को मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया।
मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात प्रबंध, पार्किग आदि के मद्देनजर मंदिर कमेटी और अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में बन रहे अस्थाई थाना ठुलीगाड़, बूम चौकी, शारदा स्नान घाट टनकपुर, पार्किंग में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात, संचार, अस्थाई, मेला कालीन थाना, चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर प्वाइंटस, एनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन प्वाइंट, खोयापाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से मिलने वाले फोर्स के रूकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि व्यवस्था बनाए रखने में समिति के स्वयंसेवक पूरा सहयोग करेंगे। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, ठुलीगाढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हरीश प्रसाद, भैरव मंदिर अस्थाई थाने के प्रभारी हेमंत कठैत, काली मंदिर थाने के प्रभारी देवनाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!