ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन पूरा…

राजनीतिक दलों की मौजदूगी में किया गया रेंडमाइजेशन
चंपावत जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में हैं कुल 344 मतदेय स्थ
देवभूमि टुडे
चंपावत। मतदान में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद जिले के वेयरहाउस में उपलब्ध मशीनों का आवंटन विधानसभावार किया गया। लोहाघाट विधानसभा सीट के 185 मतदेय स्थलों के अनुसार 157 प्रतिशत ज्यादा और चंपावत विधानसभा क्षेत्र के 159 मतदेय स्थलों में 176 प्रतिशत अधिक ईवीएम मशीन आवंटित की गई है।
लोहाघाट के मतदेय स्थल के अतिरिक्त सैक्टर, जोनल व एआरओ को रिजर्व सहित कुल 290-290 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपेट तथा चंपावत के लिए 279-279 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपेट आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 35 ईवीएम मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए अलग से रखी गई है। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ आकाश जोशी, ईवीएम के नोडल केके श्रीवास्तव, सहायक नोडल रोहित जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, डीआईओ एनआईसी मोहित शाह, अनिल रौतेला, भाजपा के प्रतिनिधि कैलाश अधिकारी, पारस सिंह महर, कांग्रेस से जगदीश चंद्र जोशी, आम आदमी पार्टी से अब्दुल नाजिम, रेहान अहमद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!