पूर्वी दिल्ली में हुई वारदात में तीसरे कामगार का अस्पताल में चल रहा इलाज
जीर्णशीर्ण भवन के मालिक शाहिद की पुलिस कर रही तलाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में एक पुराना भवन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह चोटिल हो गया। वाकया 21 मार्च तड़के सवा दो बजे का है।
बताया गया कि इमारत की पहली मंजिल खाली थी जबकि ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस कटिंग के लिए किया जा रहा था। बिल्डिंग गिरने के साथ ही तीन लोग उसके मलबे में दब गए। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मलबे से लोगों को निकाला। तीनों को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। दो श्रमिकों की अस्पताल में मौत हो गई। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की के मुताबिक हादसे में दो श्रमिक अरशद (30) और तौहीद (20) की मौत हो गई। जबकि एक अन्य श्रमिक रेहान (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रेहान को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक मोहम्मद शाहिद की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के साथ जांच में जुट गई है।