टनकपुर के मनिहारगोठ के बाद अब शुक्रवार को कोलीढेक मस्जिद गेट के पास हुई नारेबाजी और अभद्र टिप्पणी
लोगों ने जुमे की नमाज पर सुरक्षा की गुहार लगाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर के मनिहारगोठ के बाद अब लोहाघाट के पास कोलीढेक की मदीना मस्जिद गेट के नजदीक अराजक तत्वों की हरकतों से लोग सकते में हैं। नारेबाजी और अभद्र टिप्पणी करने वालों अराजक तत्वों की हरकतों से दहशत में आए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग उठाई।
कोलीढेक की ग्राम प्रधान सबर जान और सदर जावेद के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि कोलीढेक की मदीना मस्जिट के गेट में जुमे की नमाज के वक्त कुछ बाइक सवार अराजक तत्वों ने नारेबाजी करने के साथ अपशब्द बोले। उन्होंने बताया कि ये अराजक तत्व लोहाघाट से खेतीखान की ओर जा रहे थे। उन्होने प्रशासन से हर शुक्रवार को 12 से तीन बजे तक सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई। ताकि ठीक से नमाज अदा की जा सके। प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि रमजान महीने के पहले दिन टनकपुर के मनिहारगोठ में भी 11 मार्च को ऐसी ही हरकतें की गई थी।