SCIENCE CENTER का चंपावत को मिला तोहफा…सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से किया शिलान्यास

विज्ञान है ज्ञान और विकास का मूल आधार: सीएम पुष्कर सिंह धामी
नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन भी हुआ
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि मॉडल जिला बन रहा चंपावत
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। चंपावत जिले की पहले साइंस सेंटर का मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने देहरादून से वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया। 15 मार्च को यूकॉस्ट (उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 55.53 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले चंपावत साइंस सेंटर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने 20.81 लाख रुपये की लागत से बने नशामुक्ति केंद्र का भी लोकार्पण किया। सीएम ने इन दोनों केंद्रों को आदर्श चुंपावत के लिए मील का पत्थर बताया। कहा कि ज्ञान और विकास का मूल आधार विज्ञान है। साइंस सेंटर वैज्ञानिक चेतना, वैज्ञानिक वातावरण और विज्ञान तकनीक, नवाचार के जरिए प्रगति की राह दिखाएगा।
साथ ही कहा कि देहरादून में देश की पांचवीं साइंस सिटी बनानई जा रही है। इसी तरह अल्मोड़ा में मानसखंड विज्ञान केंद्र का लोकार्पण किया गया है। सीएम ने कहा कि चंपावत सहित प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को वैज्ञानिक क्रांति की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए लैब ऑन व्हीलस परियोजना चल रही है। यूकॉस्ट राज्य के सभी 95 विकासखंडों में स्टेम लैब की स्थापना के लिए प्रयासरत है। सीएम ने नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सीएम धामी के अभिनव प्रयास से चंपावत जिला आदर्श जिले में तब्दील हो रहा है। साइंस सेंटर से चंपावत जिले के ज्ञान-विज्ञान में नए पंख लगेंगे। , यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि साइंस सेंटर वैज्ञानिक प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनेगा। विज्ञान प्रदर्शनी दीर्घाएं, कूषि गैलेरी, मनोरंजक विज्ञान गैलेरी, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी, अस्थायी प्रदर्शनी गैलरी, नवाचार और एसटीईएम केंद्र, एआई और रोबोटिक्स लैब, 40 सीटर प्रशिक्षण हॉल, 20 सीटर सभागार, 70 सीटर तारामंडल, सम्मेलन कक्ष के साथ कायाज़्लय क्षेत्र, 50 सीट वाला कैफेटेरिया, जैव-विविधता पार्क, साइंस पार्क, विज्ञान शिविर सुविधा, 40 छात्रों का छात्रावास सहित वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए जरूरी कई उल्लेखनीय कार्य कराए जाएंगे।
चंपावत से डीएम नवनीत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फरत्याल, श्याम नारायण पाण्डेय, शंकर दत्त पाण्डेय, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एमसी पलडिय़ा आदि मौजूद थे। जबकि प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते देहरादून से वर्चुअली तौर पर जुड़े।

error: Content is protected !!