भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी से बदले चेहरे… पूर्व सीएम त्रिवेण और पूर्व सांसद अनिल बलूनी बनाए गए प्रत्याशी

अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह पहले ही बनाए जा चुके हैं भाजपा प्रत्याशी

दो मार्च को 195 सीट घोषित करने के बाद 13 मार्च को भाजपा ने 72 और प्रत्याशियों की सूची जारी की
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून/दिल्ली। पांच लोकसभा सीट वाले उत्तराखंड में भाजपा ने दो सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। कुंभनगरी हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेण सिंह रावत और पौड़ी सीट से पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मैदान में उतारा गया है। ये नाम पार्टी ने 13 मार्च को घोषित किए हैं। बुधवार को पार्टी ने कुल 72 नामों की सूची जारी की है। हरिद्वार सीट से पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ङ्क्षसह रावत के टिकट काट दिए गए हैं। भाजपा ने इससे पूर्व दो मार्च को घोषित सूची में अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षरों से जारी सूची में उत्तराखंड की दो सीट के अलावा महाराष्ट्र से 20, कर्नाटक से 20, गुजराज से सात, तेलगांना व हरियाणा से छह-छह, मध्य प्रदेश से पांच, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश से दो-दो और त्रिपुरा व दादर और नगर हवेली से एक-एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है।
दो मार्च को 195 सीट पर प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की गई थी और 13 मार्च को 72 नामों को मिलाकर अब तक कुल 267 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से पवन सिंह और उप्र के बाराबंकी सीट से उपेंद्र रावत ने नाम वापस ले लिया है।

error: Content is protected !!