प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती से गुस्साए शिक्षक
उत्तराखंड के सभी जिलों में किया प्रदर्शन, भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती की कवायद से शिक्षक भड़क गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया गया।राजकीय शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी और मंत्री इंदुवर जोशी के नेतृत्व में चंपावत शिक्षा भवन में प्रदर्शन कर विरोध जताया और विज्ञापन की प्रतियों को आग के हवाले किया।
राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्यों के 692 पदों पर विभागीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। संघ का कहना है कि सीधी भर्ती शिक्षकों के हितों पर ही चोट नहीं है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगी। बड़ी संख्या में शिक्षकों को एक भी पदोन्नति का लाभ नहीं मिला है। विरोध जताने वालों में अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, सुनील पांडे, गिरीश गहतोड़ी, सुनील पांडे, गोविंद मेहता, संजय कुमार, राजेश पंत, नीरज पांडे, मंजू टम्टा, ममता पंगरिया, बीना चौधरी, भूपेश जोशी, शंकर पांडेय, केके उपाध्याय, भुवन शर्मा, चंद्रप्रकाथ टम्टा, चंद्र सिंह पुजारी, कमलकांत पुनेठा, सुभाष गहतोड़ी, अंकित गड़कोटी, सतीश गहतोड़ी, कुंवर प्रथोली, पंचदेव पांडे, नवीन जोशी, मदन राम, जितेंद्र राय, देवेश बिनवाल आदि शामिल थे।